प्रिये बिहार और उत्तर प्रदेश के हमारे मित्र जन मेरे मन को कुछ दिनों से एक दो बात बहुत ही विचलित कर रखी है की कुछ लोग अपने आप को महिषासुर का वंशज बता रहे है तो वही कुछ लोग डांडिया को गुजरात का कॉपीराइट बता रहे है मुझे तो ये दुनिया का सबसे नीच हरकतों में एक जान प्रतीत हो रहा है । मानता हूँ कि आप गुजरात मे हुए कांड के कारण आप दुखी है पर ऐसी बातें करके की आप डांडिया नही खेलेगे बिहार और उत्तर प्रदेश में तो ये आपकी संस्कार और अल्प बुद्धि को दिखा रही है। परंतु इस कांड के बाद जो बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ नेतागण भ्रम फैला रहे है वो देश की अखंडता और प्रभुता को बहुत ही ठेस पहुंचाने वाली चीज है । इससे गरीब जनता को कोई फर्क नही पड़ता कि क्या हुआ है क्या नही वो अब भी पलायन करके गुजरात मे काम करेंगे ही क्योंकि ये छोटे मोटे राजनीतिज्ञ उन्हें और उनके परिवार को स्वाभिमानी बनाकर खुद बिहार या उत्तर प्रदेश में रोजगार का हौसला और हिम्मत नही रखते है बस उल्टे सीधे बात बोलकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे पड़े है दूसरे राज्य जाकर जो भी लोग अपना रोजी रोटी चला रहे है उन्हें भड़काक...