Skip to main content

डांडिया आखिर किसका ?



प्रिये बिहार और उत्तर प्रदेश के हमारे मित्र जन मेरे मन को कुछ दिनों से एक दो बात बहुत ही विचलित कर रखी है की कुछ लोग अपने आप को महिषासुर का वंशज बता रहे है तो वही कुछ लोग डांडिया को गुजरात का कॉपीराइट बता रहे है मुझे तो ये दुनिया का सबसे नीच हरकतों में एक जान प्रतीत हो रहा है ।
मानता हूँ कि आप गुजरात मे हुए कांड के कारण आप दुखी है पर ऐसी बातें करके की आप डांडिया नही खेलेगे बिहार और उत्तर प्रदेश में तो  ये आपकी संस्कार और अल्प बुद्धि को दिखा रही है।
परंतु इस कांड के बाद जो बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ नेतागण भ्रम फैला रहे है  वो देश की अखंडता और प्रभुता  को बहुत ही ठेस पहुंचाने वाली चीज है ।

इससे गरीब जनता को कोई फर्क नही पड़ता कि क्या हुआ है क्या नही वो अब भी पलायन करके गुजरात मे काम करेंगे ही क्योंकि ये छोटे मोटे राजनीतिज्ञ उन्हें और उनके परिवार को स्वाभिमानी बनाकर खुद बिहार या उत्तर प्रदेश में रोजगार का हौसला और हिम्मत नही रखते है  बस उल्टे सीधे बात बोलकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे पड़े है दूसरे राज्य जाकर जो भी लोग अपना रोजी रोटी चला रहे है उन्हें भड़काकर पूरे भारत मे उथल पुथल तो मचा ही सकते है पर  अपनी मंशा में कामयाब कभी नही हो सकते है ।।

जहां तक महिषासुर की वंशज की बात है तो वो आपकी व्यक्तिगत मामला है आपको अपने वंशज के बारे में ज्यादा बेहतर पता होगा ।

 जिसे आप गुजरात का कॉपीराइट समझ रहे है वो गुजरात का है ही नही आप गरबा और डांडिया में फर्क नही जानते तो आपको कोई हक नही है ऐसे समाज मे उन्माद फैलाने का _____!!!!!


हाँ अब आये मुद्दे पर तो जहाँ तक बात है डांडिया की तो ये गुजरात की कॉपीराइट नही है ये एक पौराणिक नृत्य है

इस नृत्य का प्रयोग सबसे पहले कृष्णा और  राधा ने किया था जिसे डांडिया रास कहते है । डांडिया का अर्थ है डंडे और रास का अर्थ है लीला जो प्रभु श्री कृष्णा द्वारा किया जाता है ।

दुर्गा पूजा में डांडिया खेलना  जो कि माँ भगवती और महिषासुर के बीच के युद्ध का प्रतीक है जिसमे डांडिया में प्रयोग होने वाले डंडे का प्रतीक है माँ भगवती का तलवार जिसमे औरतों को माँ भगवती का प्रतीक मानकर युद्ध का प्रतिभूति में ये नृत्य किया जाता है । जिसमे औरतें   रंग बिरंगे वस्त्र और आभूषण से सुसज्जित हो ढोल,ढाक और तबला आदि के टाल पर ये नृत्य कर माँ दुर्गा की आराधना करते है और ये मात्र नृत्य नही है बल्कि ये एक ऐसी पौराणिक मान्यता है जो समाज को बतलाती है कि समाज की हर औरत मां दुर्गा की ही एक  विभूति है और वो मां दुर्गा की भांति पूजनीय है ।
समाज में हो रहे औरतों पर अत्यचार और कुकर्मो के स्वरूप ये भारतीय संस्कृति की अनूठी चित्रण है जिसके मूल उद्देश्य को तो लोग भूल चुके है और उनके अनेक स्वरूप को प्रस्तुत करते है जैसे कुछ लोग डांडिया शब्द के अक्षरों मे बदलाव करके  गंदे अर्थ निकलते है तो कुछ लोग इसमे होने वाले नृत्य को गंदे गाने और विचित्र वेश भूसा से इसे बदनाम कर रखा है जो कि समाज के लिए बहुत ही दयनीय है ।

डांडिया बस भारत तक ही सीमित नही है ये मुस्लिम और क्रिशचन राष्ट्र में भी बहुत ही प्रचलित नृत्य है जैसे पाकिस्तान इंडोनेशिया यूरोप और अफ्रीका इत्यादि ।



Dandiya In Pakistan
Total courtesy _ Wikipedia

Comments

Popular posts from this blog

Top 10 Countries With Highest Number Of NPA

In today's era the way demand of investments are increasing due to the increase in buisness. This have led to increase in lending rate of funds by Banks.  In India NPA in a big problem for the banks operating in India, But government is also keeping an eye on the defaulters and victory of Indian Banks in case filed against one of the biggest defaulter of India (Vijay Malya) in UK Court. Top 10  Countries With Highest Number Of  NPA. 1. GREECE Greece is a country in the Balkans and it has the highest number of NPA. NPA in Greece is 36.4%. 2. ITALY Italy is a country in Europe and it has the second highest number of NPA. NPA in Italy is 16.4%. 3. PORTUGAL  Portugal is a country in Europe and it has the third highest number of NPA. NPA in Portugal is 15.5%. 4. IRELAND Ireland is a country in Europe and it has the fourth highest number of NPA. NPA in Ireland is 11.9% . 5. INDIA   India is a country in South Asia and it is ranked 5t...

RBI To Issue New Rs.100 Notes

Reserve Bank of India(RBI) in a notification said that they are going to issue a new 100 rupee note under Mahatma Gandhi's (new) series. The New Note Will be lavender in colour and it has design of " RANI KI VAV" (a step well in the town of Patan In Gujrat) on the back side. The dimensions of the new Rs 100 note Will be 66mm×142mm. The new note will have the singn of the RBI Governor Urjit Patel. RBI said in a notification that the printing and supply of the new 100 rupee notes for distribution to public will moderately increase. These are the features of new 100 ruppee notes. Front Side.  * GandhijImage at Centre. * RBI in Micro letter, Bharat in Devnagri, India and 100. * RBI emblem on the right side of mahatma Gandhi Image. * Urjit Patel Signature with Guarantee Clause. * Ashok Pillar on the right. * For visualy impaired four lines on both the sides of notes Back Side * Year of printing of note on the left side. * Slogan and Swatch...